नीम्बूरस स्किन पर लगायें

 नीम्बूरस स्किन पर लगायें: नीम्बूरस शक्तिशाली रूप से रंग को हल्का करता है क्योंकि इसमें अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड (alpha-hydroxy acids or AHA) पाया जाता है जो एक प्राकृतिक एक्स्फोलिएन्ट की तरह काम करके स्किन की ऊपरी परत को हटाकर अंदर की हलके रंग की स्किन को बाहर लाता है | नीम्बूरस में पाये जाने वाले सिट्रिक एसिड में भी प्रभावकारी ब्लीचिंग गुण होते हैं जो प्राकृतिक रूप से चेहरे की त्वचा को ब्लीच करता है (ठीक उसी तरह जिस प्रकार बालों पर लगाने पर करता है) | नहाते समय नीम्बूरस से आखिरी में अपनी स्किन को धोने से आप अपनी स्किन के रंग को थोडा हल्का कर सकते हैं |[१]

आधे नीम्बू का रस निचोड़ें और इसमें इतनी ही मात्रा में पानी मिलाएं | आपको इसे इसकी आधी शक्ति तक पतला (dilute) करना होगा जिससे ये आपकी स्किन पर जलन पैदा न करे या बहुत चिपचिपा न बने |


एक कॉटन बॉल को इस मिश्रण डुबोकर अपने चेहरे, गर्दन, छाती, भुजाओं और जहाँ आप अपनी स्किन का रंग हल्का करना चाहें, वहां पर लगायें |

अब इसे 20 मिनट के लिए अपनी स्किन पर लगा रहने दें और इसके बाद गर्म पानी से धोकर साफ़ कर लें | बाहर न निकलें अन्यथा नीम्बूरस के कारण आपकी स्किन सूर्य के प्रकाश के प्रति संवेदनशील हो सकती है |

इस उपचार के बाद एक माँइश्चराइज़र को लगायें क्योकि नीम्बू के रस से आपकी स्किन रूखी हो सकती है |

सर्वोत्तम परिणाम पाने के लिए इसका प्रयोग सप्ताह में तीन बार करें | इसका प्रयोग इससे ज्यादा न करें अन्यथा आपकी स्किन उत्त्तेजित (irritated) हो सकती है |

Comments