गोरा होने के 25 आसान घरेलू उपाय – Tips To Get Fair Skin in Hindi

https://youtu.be/ipuajhhU9zAइसमें कोई दो राय नहीं कि ख़ूबसूरती बेहद मायने रखती है। हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा बेदाग़ और गोरा नज़र आए। वो बात और है कि आधुनिकता के इस जमाने में चेहरे की रंगत गायब होती जा रही है। ऐसे में कई लोग गोरे होने के नुस्खे आज़माने लगते हैं। कुछ गोरा होने के उपाय खोजने में लग जाते हैं, तो कुछ तरह-तरह की क्रीम लगाकर, चेहरे की बची-खुची रौनक से भी हाथ धो बैठते हैं। इसलिए, ज़रूरी है कि चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय को आज़माया जाए, जिसका कोई बुरा प्रभाव नहीं होता। आज इस लेख में हम आपको रंग गोरा करने के उपाय बता रहे हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।
Tips To Get Fair Skin in Hindi

1. नींबू


  • ताज़ा नींबू का रस
बनाने और लगाने की विधि
  • आप ताज़ा नींबू के रस को चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
  • आप इसे हर दूसरे दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है ?
नींबू त्वचा में गोरापन लाने का एक बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है, क्योंकि इसमें ब्लीचिंग के गुण मौजूद होते हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके, त्वचा को न सिर्फ साफ़ करता है, बल्कि रंगत को भी निखारता है (1)।
सावधानी : आप इस नुस्ख़े का उपयोग करते समय धूप में न निकलें। साथ ही नींबू का इस्तेमाल करते वक़्त थोड़े सावधान रहें, क्योंकि इससे आपकी त्वचा में जलन व खुजली जैसी समस्या हो सकती है। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो नींबू के रस में पानी मिलाकर उपयोग करें।

2. हल्दी

सामग्री
  • एक चम्मच हल्दी पाउडर
  • तीन चम्मच नींबू का रस
बनाने और लगाने की विधि 
  • आप हल्दी पाउडर और नींबू के रस को मिलाकर एक फेस पैक बना लें।
  • अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए सूखने दें।
  • फिर इसे पानी से धो लें।
  • आप इस फेस पैक को हफ़्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है ?
हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं, जिसका उपयोग पौराणिक काल से हो रहा है। त्वचा के लिए हल्दी बेहतरीन घरेलु उपायों में से एक है। हल्दी त्वचा की रंगत को निखारती है। यह त्वचा के मुक्त कण, जो त्वचा को क्षति पहुंचाते हैं, उन्हें साफ़ करके त्वचा को स्वस्थ बनाकर निखारती है (2) (3)।
सावधानी : जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, वो इस फेस पैक में थोड़ा पानी मिला लें। फेस पैक को लगाते वक़्त थोड़ा सावधान रहे कि कहीं आपके कपड़ों में हल्दी का दाग न लगे।
https://youtu.be/ID5tdm6g6cc 

Comments